इधर लोडिंग टेम्पू चालक का अपहरण, एक गिरफ्तार जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में एक लोडिंग टेम्पू चालक का अपहरण कर 1 लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जमवारामगढ़ स्थित एक फार्म हाउस से चालक को मुक्त कराया और अपहरण के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा। जबकि तीन अपहरणकर्ता पुलिस को देखकर भाग गए। थानाधिकारी सतपाल यादव ने बताया कि नाई की थड़ी निवासी लोडिंग टेम्पू चालक शरीफ के अपहरण की मंगलवार को सूचना मिली। शरीफ के परिवार वालों ने बताया कि अपहरणकर्ता एक लाख रुपए मांग रहे हैं और फिर 15 हजार रुपए में शरीफ को छोडऩे को तैयार हो गई। शरीफ को कहीं पर कैद कर रखा है। तकनीकी आधार पर अपहरणकर्ताओं का जमवारामगढ़ स्थित एक फार्म हाउस में होने का पता चला। दबिश के दौरान शरीफ वहां मिल गया, जिससे आरोपियों ने मारपीट कर रखी थी। अपहरण के मामले में मौके पर मिले जवाहर नगर कच्ची बस्ती निवासी वाहिद को गिरफ्तार किया। आरोपी और शरीफ के बीच रुपयों का लेन देन का विवाद चल रहा है। इसके चलते वाहिद और उसके साथियों ने शरीफ को बुलाकर अपहरण कर लिया। आरोपी वाहिद के अन्य साथियों की तलाश जारी है।