चाकसू पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान
जयपुरPublished: Oct 24, 2022 09:30:06 am
चाकसू ग्रामीण अंचलों में भी धीरे-धीरे अवैध रूप से स्मैक के नशे का कारोबार फैलता जा रहा है और आए दिन मामलें को लेकर किसी न किसी को पुलिस गिरफ्तार करती रहती है। स्मैक के नशे के कारण युवा पीढ़ी धीरे-धीरे बर्बादी की ओर जा रही है।


चाकसू पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान
जयपुर। चाकसू ग्रामीण अंचलों में भी धीरे-धीरे अवैध रूप से स्मैक के नशे का कारोबार फैलता जा रहा है और आए दिन मामलें को लेकर किसी न किसी को पुलिस गिरफ्तार करती रहती है। स्मैक के नशे के कारण युवा पीढ़ी धीरे-धीरे बर्बादी की ओर जा रही है। ्रनशे की तलब को पूरा करने के लिए स्वयं घरों एवं अन्य स्थानों में चोरी सहित अन्य अपराधों को अंजाम देने लगता है। इसी की रोकथाम के लिए पुलिस डीसीपी साउथ योगेश गोयल के निर्देश पर चाकसू थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव के नेतृत्व में नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें सिविल ड्रेस में तैनात कर आपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया गया।
कड़ी निगरानी एवं मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागर सुरेंद्र पुत्र रामसहाय उम्र 28 निवासी कौथून को गिरफ्तार किया है और आरोपी के पास से 20.65 ग्राम स्मैक बरामद की है।