scriptjaipur | एक ही कॉलोनी में 5वीं बार चोरों ने बोला धावा | Patrika News

एक ही कॉलोनी में 5वीं बार चोरों ने बोला धावा

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2022 10:01:33 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

अब सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के घर से ले गए लाखों रुपए कीमत के जेवर व अन्य सामान

photo6296371019295863606.jpg
जयपुर. मानसरोवर में स्वर्ण पथ स्थित सेक्टर 32 में चोरों ने गत एक वर्ष में पांचवी बार धावा बोला। इस बार चोर एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के घर से लाखों रुपए कीमत के जेवर व अन्य सामान ले गए। पुलिस ने बताया कि स्वर्ण पथ सेक्टर 32 निवासी गिरीश कुमार जैन के घर से चोर सोने की चार जोड़ी बाली, चांदी की एक ट्रे्र, 6 गिलास, एक हठली, एक जग, 10 सिक्के, चार जोड़ी पायजेब, 6 कटौरी, 50 हजार रुपए व अन्य कीमती सामान ले गए। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 3 नवम्बर तड़के पत्नी के साथ एक शादी में शामिल होने अहमदाबाद के लिए निकले थे। वापस 7 नवम्बर की सुबह वापस जयपुर घर लौटे। घर के सभी कमरों के ताले टूटे थे। चोर सोने-चांदी के जेवर, 50 हजार रुपए और अन्य कीमती सामान ले गए। चोरों ने गिरीश कुमार जैन के पड़ोसी हीरालाल के घर गत जून में वारदात की। हीरालाल भी 12 जून को कुचामन सिटी के नजदीक गांव गए थे। 16 जून को लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। चोर सोने-चांदी के जेवर, 60 हजार रुपए और अन्य कीमती सामान ले गए। जून में वारदात करने वाले चोर आज तक नहीं पकड़े गए। गिरीश कुमार जैन ने बताया कि गत करीब सवा साल में चोरों ने कॉलोनी में पांचवी वारदात की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.