चूरू सबसे ठंडा, सोमवार से बादल छाने के आसार, पारे में होगी गिरावट
जयपुरPublished: Nov 12, 2022 10:15:27 am
राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर हाल हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही सर्दी का अहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर समेत कई शहरों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया।


चूरू सबसे ठंडा, सोमवार से बादल छाने के आसार, पारे में होगी गिरावट
जयपुर। राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर हाल हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही सर्दी का अहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर समेत कई शहरों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया। ऐसे में आगामी सप्ताह में प्रदेश में सर्दी का अहसास और बढ़ेगा। मौसम केंद्र जयपुर से मिले पूर्वानुमान के अनुसार बीते चार दिनों में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर सामने आया है। हालांकि तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है।