scriptबच्चों के डॉक्टर ने यह क्या किया, जो गिरफ्तार होना पड़ा | jaipur | Patrika News

बच्चों के डॉक्टर ने यह क्या किया, जो गिरफ्तार होना पड़ा

locationजयपुरPublished: Nov 30, 2022 09:23:22 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

46 लाख रुपए की ठगी

Waterborne and food borne diseases see a surge in Chennai

Waterborne and food borne diseases see a surge in Chennai

जयपुर. श्याम नगर थाना पुलिस ने 46 लाख रुपए ठगी के मामले में सिरसी रोड स्थित आनंद नगर निवासी डॉ. एस.एन. गुप्ता को मंगलवार रात गिरफ्तार किया। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि श्याम नगर स्थित रामानुज पथ निवासी मोहित भटनागर ने एक अक्टूबर को ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि डॉ. एस.एन. गुप्ता बच्चों के डाक्टर हैं और परिवादी के करीब बीस वर्ष से परिचित हैं। जून 2019 में डॉ. गुप्ता ने परिवादी से संपर्क किया और बताया कि उनका सी स्कीम में 4000 वर्गगज का प्लाट है। उक्त प्लाट पर बहुमंजिला फ्लैट्स बनाना चाहते हैं। इसके लिए 46 लाख रुपए की आवश्यकता है। परिवादी ने विश्वास में आकर डॉ. गुप्ता को 46 लाख रुपए दे दिए। तय सौदे के मुताबिक परिवादी ने फरवरी 2020 में डॉ. गुप्ता से रकम वापस मांगी, लेकिन डॉ. गुप्ता ने रकम नहीं लौटाई और इसके बाद झांसा देते रहे। बाद में डॉ. गुप्ता ने बैंक चेक दिया, जो अनादरित हो गया। 8 मार्च को आरोपी डॉ. गुप्ता ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
प्रॉपर्टी डीलर को कनाड़ा से आया था इंटरनेट कॉल

बजाज नगर क्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी डीलर को एक करोड़ रुपए रंगदारी के लिए इंटरनेट कॉल कनाड़ा से आया था। हालांकि पुलिस कॉल की आगे की कड़ी खंगालने में जुटी है। पुलिस ने आशंका जताई कि बदमाश ने प्रॉपर्टी डीलर को कॉल कनाड़ा के जरिए की थी। अब तस्दीक की जा रही है कि कनाड़ा से पहले कॉल कौन-कौन से देश से डायवर्ट हुई। गौरतलब है कि पंजाब का वांटेड गोल्डी बरार कनाड़ा में ही छिपा हुआ है और प्रॉपर्टी डीलर को उसी के नाम से रंगदारी मांगी है। कनाड़ा से गोल्डी बरार ने डेरा प्रेमी प्रदीप की हत्या करने वाले शूटर रमजान खान उर्फ राज हुड्डा को जयपुर में ठहराया था, जिसे पंजाब पुलिस ने जगतपुरा में मुठभेड़ के बाद पकड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो