scriptjaipur | जयपुर डेयरी ने फिर बढ़ाए दाम, सरस दूध दो रुपए तक महंगा | Patrika News

जयपुर डेयरी ने फिर बढ़ाए दाम, सरस दूध दो रुपए तक महंगा

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2023 09:16:01 pm

Submitted by:

Devendra Singh

दो माह में दूसरी बार बढ़े दूध के दाम, आज शाम से लागू हुई नई दरे

 

file
file
जयपुर. घी के बाद अब दूध के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। जयपुर डेयरी ने एक बार फिर से दूध से अचानक बढ़ाकर आमजन की जेब पर बोझ डाल दिया है। क्योंकि महज दो माह में दूसरी बार दूध के दाम बढ़े हैं। नई दरे मंगलवार शाम की सप्लाई से जयपुर शहर, दौसा व ग्रामीण क्षेत्र में लागू हो गई हैं। दरअसल, जयपुर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए है। नई दरों के अनुसार सरस गोल्ड, सरस स्टेण्डर्ड, गाय का दूध दो रुपए प्रति लीटर व सरस लाइट दूध के 400 मिली पाउच की दर एक रुपए की वृद्धि की है। इससे पहले डेयरी ने चार नवंबर को भी सरस गोल्ड दूध के दाम बढ़ाए थे। देखा जाए तो, दूध के दाम महज छह माह में आठ रुपए तक बढ़ गए हैं। इस संबंध में जयपुर डेयरी के एमडी कुलराज का कहना है कि लागत ज्यादा होने के कारण दूध के दाम में वृद्धि की जा रही है। उनका कहना है कि अन्य डेयरियों की तुलना में दूध की कीमत कम है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.