scriptjaipur | चार साल बाद शुरू होगी जयपुर से जोधपुर के बीच फ्लाइट | Patrika News

चार साल बाद शुरू होगी जयपुर से जोधपुर के बीच फ्लाइट

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2023 08:12:18 pm

Submitted by:

Devendra Singh

एक घंटे में पूरा होगा सफर, दो फरवरी से शुरू होगी नई फ्लाइट

 

file
file
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहत की खबर है। वजह है कि चार साल बाद जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। दरअसल, अगस्त 2018 में जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा बंद हो गई थी। इसके बाद कोरोना काल के कारण यह दोबारा शुरू नहीं हो सकी। वर्ष 2020 में विंटर शिड्यूल में स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी ने एक फ्लाइट शामिल की थी, लेकिन कम यात्रीभार के कारण उसे शुरू नहीं किया जा सका। उसके बाद अब इंडिगो एयरलाइन कंपनी 2 फरवरी से जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा शुरू कर रही है। यह फ्लाइट सुबह 9.55 बजे जोधपुर से रवाना होकर महज एक घंटे में जयपुर पहुंच जाएगी। वापसी में जयपुर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। पता चला है कि, इस फ्लाइट का न्यूनतम किराया करीब तीन हजार रहेगा। एयर ट्रैफिक के अनुसार इसमें फेरबदल हो सकता है। पटना, सूरत, अमृतसर के लिए भी नई फ्लाइट सामने आया कि स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी 20 जनवरी से जयपुर से पटना व अमृतसर के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी। यह रोजाना संचालित होगी। इसी तरह 3 मार्च से जयपुर से सूरत के बीच एक और नई फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.