scriptjaipur | कर्ज में डूबे युवक ने परिवार को हलवे में दिया जहर, 5 माह के बेटे और पत्नी की मौत | Patrika News

कर्ज में डूबे युवक ने परिवार को हलवे में दिया जहर, 5 माह के बेटे और पत्नी की मौत

locationजयपुरPublished: Aug 27, 2023 10:43:02 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

युवक तबीयत बिगड़ी तो कैब कर सबको हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, 5 माह के बेटे व पत्नी की मौत, युवक व बेटी की हालत गंभीर

 

photo_6294094330146699674_y.jpg
जयपुर. प्रताप नगर सेक्टर 26 में किराए से रहने वाले एक युवक ने कर्जे से परेशान होकर रविवार सुबह हलवे में जहर मिलाकर पत्नी, बेटे व बेटी को खिला दिया। युवक ने खुद ने भी जहर खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर युवक ने कैब बुक करवाई और सभी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां पर चिकित्सकों ने पांच माह के बेटे को मृत घोषित कर दिया। उपचार के दौरान युवक की पत्नी की भी मौत हो गई। वहीं युवक को गंभीर हालत होने पर एसएमएस अस्पताल व पांच वर्षीय बेटी को जेके लोन हॉस्पिटल रैफर किया गया। बेटी की तबीयत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव और प्रताप नगर थानाधिकारी जहीर अब्बास मौके पर पहुंचे। मृतका के भाई ने बहन के ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताडऩा का मामला प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाया है। डीसीपी यादव ने बताया कि घटना में प्रताप नगर सेक्टर 26 निवासी साक्षी शर्मा व उसके बेटे अर्थव की मौत हो गई। जबकि साक्षी के पति मनोज शर्मा व बेटी निया का इलाज चल रहा है। तीन माह पहले ही मनोज सेक्टर 26 में परिवार सहित रहने आया था। पुलिस मां-बेटे का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.