scriptjaipur | पत्नी से एक्सईएन ने कहा चीफ इंजीनियर 25 लाख रुपए मांग रहा है, पत्नी बोली पहले ठेकेदार से ले लेना, फिर अपने मिलाना | Patrika News

पत्नी से एक्सईएन ने कहा चीफ इंजीनियर 25 लाख रुपए मांग रहा है, पत्नी बोली पहले ठेकेदार से ले लेना, फिर अपने मिलाना

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2023 09:51:17 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

एईएन ने एक्सईएन को कहा कि चीफ इंजीनियर इतना लालची नहीं है, मेरे से अच्छे संबंध है...मैं बात कर लूंगा, एसीबी ने पीडब्ल्यूडी में चल रहे घूसकांड को लेकर एफआईआर दर्ज की

 

photo_6228687535916300118_y.jpg
जयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में ऊंची दरों पर टैंडर देने और घटिया निर्माण सामग्री सप्लाई करवाने के मामले में एक्सईएन डूंगरपुर जितेन्द्र कुमार जैन को विभागीय कार्रवाई में बचाने की एवज में चल रहे घूसकांड मामले में एसीबी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में एक्सईएन जितेन्द्र कुमार, एईएन अनंत कुमार गुप्ता और चीफ इंजीनियर सुधा कुमार मलिक और अन्य लोगों के बीच हुई वार्ता के कुछ अंश भी शामिल किए हैं, जो इस प्रकार हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.