scriptjaipur | एआई ने गोविंददेवजी मंदिर में पकड़ा था 13 संदिग्धों को | Patrika News

एआई ने गोविंददेवजी मंदिर में पकड़ा था 13 संदिग्धों को

locationजयपुरPublished: Sep 10, 2023 10:09:13 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

जन्माष्टमी की तर्ज पर गणेश मंदिर की होगी सुरक्षा : गोविंद देवजी मंदिर में आए 13 संदिग्धों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे से पकड़ा, तस्दीक के बाद छोड़ा

 

photo_6327967908281562589_y.jpg
जयपुर. गोविंददेवजी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से सुरक्षा व्यवस्था सफल होने के बाद अब पुलिस आयुक्तालय गणेश चतुर्थी पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में होने वाले आयोजन को देखते हुए इस तकनीक को अपनाएगा। पुलिस ने एआई तकनीक के जरिये गोविंददेवजी मंदिर आने वालों में तेरह संदिग्धों को पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं था। इन सभी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड था और पुलिस के सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड में तीन हजार अपराधियों की सूची में ये भी शामिल थे। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पूछताछ और तस्दीक के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.