ठेकेदार पदमचंद का मामला: कुल 250 से अधिक सम्पत्तियों के मिले दस्तावेज
जयपुरPublished: Oct 12, 2023 09:47:18 pm
पुलिस कोर्ट को सौंपेगी सूची, ईडी कोर्ट से ले सकेगी


जयपुर. चौमूं में डकैतों से बरामद सम्पत्तियों के दस्तावेजों की जांच पुलिस ने पूरी कर ली है। जलदाय विभाग में ए श्रेणी के ठेकेदार पदमचंद जैन के बेटे ने ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए कुल 250 से अधिक सम्पत्तियों (प्लाट, कृषि भूमि व फार्म हाउस) के दस्तावेजों को चौमूं स्थित अपने ससुराल में छिपा दिया था। एसीपी चौमूं (आईपीएस) सुजीत शंकर ने बताया कि डकैतों से बरामद सम्पत्ति व अन्य सामान की सूची कोर्ट में पेश की जाएगी। गौरतलब है कि एसीबी की कार्रवाई के बाद ठेकेदार पदमचंद जैन के बेटे पीयूष ने ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए बेनामी सम्पत्तियों के दस्तावेज व सोने-चांदी के आभूषण चौमूं स्थित ससुराल में रखवा दिए थे। किसी परिचित ने इसकी सूचना चौमूं निवासी केशव सोनी को दे दी और केशव सोनी ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर पीयूष के ससुराल में डकैती की साजिश रची। पीयूष ने जो सामान ससुराल में रखवाया था, उसे डकैत लूट ले गए थे। पुलिस ने तकनीकी आधार व सीसीटीवी कैमरों की मदद से डकैतों को पकड़ा और उनसे यह सामान बरामद किया था। पुलिस भी डकैतों से बरामद सामान में सम्पत्तियों के दस्तावेज देखकर चौंक गई थी। पुलिस ने डकैतों को गिरफ्तार किया तो उनसे बरामद एक बैग में कई लोगों के नाम से 50 रजिस्ट्री मिली है, जो राजधानी व जयपुर के चारों तरफ जमीनों की है। इनके अलावा 12 पट्टे भी मिले हैं। जबकि दूसरे बोरे में डेढ़ सौ से अधिक दस्तावेज मिले। पुलिस ने डकैती के मामले में मूलत: नवलगढ़ हाल विश्वकमाज़् स्थित संगम कॉलोनी निवासी कुलदीप सिंह शेखावत उफज़् छोटा केडी बन्ना, मूलत: झुंझुनूं के गोठड़ा हाल उदयपुरवाटी निवासी अशोक कुमार सैनी, बीकानेर के करणीसर निवासी भैंरूसिंह भाटी उफज़् भैंरू बन्ना, नवलगढ़ के झाझड़ निवासी लोकेश सिंह और मूलत: गोविंदगढ़ के किशनमानपुरा हाल चौमूं निवासी केशव सोनी को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने चौमूं निवासी श्रवण कुमार अग्रवाल को उसके घर पर 29 सितम्बर को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। वारदात के बाद करोड़ों रुपए की सम्पत्ति के दस्तावेज व सोना ले गए थे।
पुलिस डकैतों को सूचना देने वाले रिश्तेदार की भूमिका की जांच कर रही है। मामले में अभी तीन चार लोगों की गिरफ्तारी होना शेष है। पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि वारदात के समय डकैतों से फायरिंग की थी। आरोपी बंदूक कहां से लेकर आए थे।