scriptकरीब 600 या त्रियों ने प्रतिदिन छोड़ा हवाई यात्रा करना, देखें ऐसा क्या हुआ | Jaipur airport : 8 flight canceled | Patrika News

करीब 600 या त्रियों ने प्रतिदिन छोड़ा हवाई यात्रा करना, देखें ऐसा क्या हुआ

locationजयपुरPublished: Apr 20, 2019 01:52:54 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

8 flight canceledमुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ और इंदौर सहित अन्य शहरों के लिए जाने वाली 8 उड़ानों के बंद होने का असर

Jaipur airport

करीब 600 या​त्रियों ने प्रतिदिन छोड़ा हवाई यात्रा करना, देखें ऐसा क्या हुआ

विकास जैन / जयपुर. जेट एयरवेज पर वित्तीय संकट के चलते इस एयरलाइंस की बंद हुई उड़ानों के बाद अब जयपुर एयरपोर्ट पर इस साल यात्री भार में करीब 2 लाख की कमी आ सकती है। गुरुवार को जेट की जयपुर से दिल् ली जाने वाली चारों उड़ाने एक साथ निरस्त कर दी गई थी। इससे पहले ही मुंबई, चंडीगढ़ और इंदौर जाने वाली उड़ानें निरस्त की जा चुकी थीं। इन विमानों की क्षमता प्रति विमान 72 यात्री थी।
इससे एक दिन में करीब 600 और साल में करीब 2 लाख का यात्री भार जयपुर एयरपोर्ट पर कम होगा। फिलहाज जेट ने 10 मई तक उड़ानें रद्द की है, लेकिन संकट आगे बढऩे पर जयपुर जैसे छोटे एयरपोर्ट को इसका खमियाजा उठ़ाना पड़ सकता है।
उड़ानों की संख्या घटकर रही 55

जयपुर से अब दूसरे शहरों को जाने वाली उड़ानों की संख्या घटकर करीब 55 ही रह गई है। वहीं जेट की सिंगल उड़ान वाले शहरों की कनेक्टिविटी ही बंद हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही दूसरी एयरलाइंस इन मार्गों पर अपनी उड़ान शुरू कर सकती हैं, जिनमें चंडीगढ़ और इंदौर शहर शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो