script

जयपुर : तीनों पंचायत समितियों का औसत मतदान 84 % से अधिक

locationजयपुरPublished: Sep 28, 2020 11:47:28 pm

Submitted by:

sanjay kaushik

राजस्थान में पंचायत आम चुनाव-2020 ( Panchayat General Election ) के प्रथम चरण ( First Phase ) में सोमवार को सरपंच ( Sarpanch ) के 947 पदों ( 947 Posts ) पर मतदान ( Votting ) हुआ। जयपुर जिले की ( Jaipur District ) तीनों पंचायत समितियों ( Three Panchayat Samiti ) का औसत मतदान ( Average Turnout ) 84 प्रतिशत से अधिक ( More Than 84 % ) रहा। ( Jaipur News )

जयपुर : तीनों पंचायत समितियों का औसत मतदान 84 % से अधिक

जयपुर : तीनों पंचायत समितियों का औसत मतदान 84 % से अधिक

-पहले चरण में सरपंच के 947 पदों पर मतदान

-31 लाख से अधिक मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

जयपुर। राजस्थान में पंचायत आम चुनाव-2020 ( Panchayat General Election ) के प्रथम चरण ( First Phase ) में सोमवार को सरपंच ( Sarpanch ) के 947 पदों ( 947 Posts ) पर मतदान ( Votting ) हुआ। मतदान के बाद शाम को वोटों की गिनती शुरू की गई। प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल 31 लाख से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जयपुर जिले की ( Jaipur District ) तीनों पंचायत समितियों ( Three Panchayat Samiti ) का औसत मतदान ( Average Turnout ) 84 प्रतिशत से अधिक ( More Than 84 % ) रहा। ( Jaipur News )
-70 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

जयपुर जिले की आंधी, किशनगढ-रेनवाल एवं फागी पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ। मतदाताओं में इन चुनाव के प्रति खासा रुझान नजर आया। मतदाताओं को ”नो मास्क नो एंट्रीÓÓ के अनुसार मास्क पहनने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया गया। मतदान पूर्व हाथों को सेनेटाइज कराने, सोशल डिस्टेंस को लेकर मतदाताओं में भी खासी जागरूकता देखी गई।
-सुबह से ही लगी मतदाताओं की कतारें

सुबह से ही मतदाता अपनी पसंद का पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। प्रात: 10 बजे तक आंधी पंचायत समिति में 18.82 प्रतिशत, किशनगढ-रेनवाल पंचायत समिति में 16.28 एवं फागी पंचायत समिति में 18.82 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर 12 बजे तक इसके दोगुने मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर चुके थे। तब आंधी में 38.28, किशनगढ-रेनवाल में 31.74 एवं फागी में 39.29 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इसी प्रकार दोपहर तीन बजे तक आंधी में 65.19, किशनगढ रेनवाल में 58.79 एवं फागी में मतदान प्रतिशत 67.37 हो चुका था। शाम 5:30 बजे तक आंधी में 84.53, किशनगढ रेनवाल में 79.07 एवं फागी में 81.96 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
-आंधी 85.07, फागी 86.39 एवं किशनगढ-रेनवाल में 81.58 प्रतिशत मतदान

मतदान समाप्त होने के बाद आंधी में कुल मतदान 85.07 प्रतिशत एवं फागी में 86.39 प्रतिशत रहा एवं किशनगढ-रेनवाल में कुल 81.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार के मतदान में कोविड प्रोटोकॉल की पालना पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रशासन, पुलिस एवं स्वयंसेवकों द्वारा मतदाताओं को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंङ्क्षसग की पालना, हाथों को सेनेटाइज करने के लिए लगातार माइङ्क्षकग के जरिए जागरूक किया गया। मतदान केन्द्रों में सोशल डिस्टेंङ्क्षसग की पालना के लिए पहले से ही गोले बनवा दिए गए थे। मतदान केंद्र में प्रवेश के साथ और बूथ में प्रवेश के साथ भी मतदाताओं के हाथों को सेेनेटाइज कराया जा रहा था। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त पोस्टर…कोरोना से बचाव भी और पंचायत चुनाव भी… मतदान केंद्रों पर लगे नजर आए।

ट्रेंडिंग वीडियो