जयपुरPublished: Jul 20, 2023 10:17:31 pm
Gaurav Mayank
जैन समाज के लोगों ने बंद रखे प्रतिष्ठान, धर्म की रक्षा की ली शपथ, विधानसभा में भी उठा मामला, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष व मंत्रियों को दिया ज्ञापन, हत्यारों को सजा व श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन की मांग
जयपुर. ‘भारतीय संस्कृति, संस्कारों और धर्म पर संकट आए तो हमें इनकी रक्षा के लिए अहिंसात्मक तरीके से विरोध दर्ज करवाना चाहिए। जैन समाज मौन रहकर भी अधिकारों की रक्षा कर सकता है। संतों से ही धर्म की पहचान है।’ जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या (Murder of Jain Acharya Kamkumar Nandi) के विरोध में गुरुवार को देशव्यापी बंद से पूर्व भट्टारकजी की नसियां में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों ने यह बात कही। णमोकार महामंत्र के जाप के बाद दो मिनट मौन रखकर आचार्य को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।