जयपुर

अध्यात्म के साथ नशा और तनाव मुक्ति

धार्मिक संगठन अब सामाजिक कार्यों की ओर बढ़ रहे हैं। अध्यात्म के साथ ब्रह्माकुमारीज (BrahmaKumaris) संस्थान ने अब जल (water protection) और पर्यावरण संरक्षण (environment protection) के साथ नशामुक्ति (drunkenness) व स्वच्छता (Cleanliness) के लिए प्रदेशभर में जनजागरण (public awareness) शुरू किया हैं। इसके लिए संस्थान ने ‘म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ अभियान चला रखा है।

जयपुरSep 06, 2019 / 08:41 pm

Girraj Sharma

अध्यात्म के साथ नशा और तनाव मुक्ति

अध्यात्म के साथ नशा और तनाव मुक्ति
– ‘म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ अभियान प्रदेश में शुरू
– 5 रथ प्रदेशभर के लिए रवाना
– एक रथ जयपुर में कर रहा जनजागरण
जयपुर। धार्मिक संगठन अब सामाजिक कार्यों की ओर बढ़ रहे हैं। अध्यात्म के साथ ब्रह्माकुमारीज (BrahmaKumaris) संस्थान ने अब जल (water protection) और पर्यावरण संरक्षण (environment protection) के साथ नशामुक्ति (drunkenness) व स्वच्छता (Cleanliness) के लिए प्रदेशभर में जनजागरण (public awareness) शुरू किया हैं। इसके लिए संस्थान ने ‘म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ अभियान चला रखा है। अभियान के दौरान प्रदेशभर के लिए 5 रथ रवाना किए गए हैं, जो जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों मंे अलख जगा रहे हैं, वहीं स्वच्छता के लिए लोगों को शपथ दिला रहे हैं। इसके साथ ही नशामुक्ति व तनावमुक्ति के लिए लोगों को सीख भी दे रहे हैं।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से अध्यात्म के बीच प्रदेशभर में जल और पर्यावरण संरक्षण के साथ नशामुक्ति व स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। इसके लिए ‘म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ जनजागरण अभियान शुरू किया गया है। प्रदेशभर में 5 रथों को रवाना किया गया है। जयपुर शहर से अलवर, बीकानेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, उदयपुर, माउण्ट आबू के लिए इन रथों को रवाना किया गया है। प्रत्येक रथ में 18 लोगों की टीम है। यह टीम पूरे जिले में घूमकर लोगों के बीच जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रही है। वहीं नशामुक्ति, स्वच्छता व तनावमुक्ति आदि विषयों को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ उन्हें शपथ भी दिलाई जा रही है। इसके साथ ही शाश्वत जैविक और यौगिक खेती के बारे में बताया जा रहा है। इतना ही नहीं टीम में शामिल लोग जनता को खुशहाल जीवन जीने के गुर भी सीखा रहे हैं। वहीं बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को सरल उपाय भी बता रहे हैं। इसमें हृदयरोग के कारण और उसका निवारण के बारे में बता रहे हैं।
यह अभियान 22 सितम्बर तक राजस्थान के 33 जिलों में जाएगा। हर दिन 60 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, जिसमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, आंगनबाड़ी, सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यालय शामिल किए गए हैं। प्रत्येक रथ में 18 लोगों की टीम है। जो 20 दिनों तक इस अभियान के साथ जुड़ी रहेगी। अभियान का समापन 24 सितम्बर को माउंटआबू में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में समापन होगा।

Home / Jaipur / अध्यात्म के साथ नशा और तनाव मुक्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.