script

जयपुर की शादियों में सजेगा शाही दस्तरख्वान

locationजयपुरPublished: Aug 22, 2018 12:54:59 am

Submitted by:

Rajkumar Sharma

अब जयपुर वालों को वेडिंग सीजन में खान-पान का शाही अनुभव का अहसास होगा

Jaipur

जयपुर की शादियों में सजेगा शाही दस्तरख्वान

जयपुर. टाइटैनिक की तर्ज पर चमकती.दमकती नाव, पीतल की नक्काशी जड़ी तोप, लकड़ी के बने बेहतरीन शो.पीस और पांच सितारा होटल के बटलर व शेफ को मात देती वेटर्स के लिए बनाई गई खूबसूरत ड्रेसेज। ये सभी जयपुरवासियों को अगले वेडिंग सीजन में शहर में होने वाली पार्टीज और वेंडिंग फंक्शन्स में लगने वाले बुफे और कैटरिंग स्टॉल्स में देखने को मिलेगा। जयपुर हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में लगाए गए फूड एक्सपो-2018 में ये सभी उत्पाद डिस्प्ले किए गए थे।
गन्ने के वेस्ट से बनी प्लेट

एक्सपो में दिल्ली व सहारनपुर सहित अन्य इलाकों से आए व्यवसायियों ने कैटरिंग कारोबार से संबंधित प्रोडक्ट स्टॉल्स पर सजाए थे। इनमें सबसे नायाब उत्पाद गन्ने के वेस्ट से बनी प्लेट, कटोरी और पत्तल भी डिस्प्ले किए गए थे। साथ ही मिट्टी से बनी पत्तल और दोने भी प्रदर्शनी में लगाए गए थे। वहीं, थीम बेस्ड डिस्पोजल प्रोडक्ट्स भी इस एग्जिबिशन में एग्जीबिट किए गए, जिन्हें कि पार्टी की थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है।
आयोजकों ने बताया कि यह एग्जीबिशन हर साल लगाई जाती है। साथ ही इसमें शादियों के सीजन से पहले कैटरिंग में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों के निर्माता यहां नए-नए प्रोडक्ट्स डिस्प्ले करते हैं। सहारनपुर से आए एक कारोबारी ने बताया कि वे लगभग हर बार एग्जीबिशन में आकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाते हैं।
वेटर दिखेंगे पांचसितारा लुक में

एग्जीबिशन में बटलर, वेटर्स और शेफ्स की भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन डे्रसेज को डिस्प्ले किया गया था। साथ ही इन ड्रेसेज में कई इनोवेशंस भी देखने को मिले।
पोस्ट बॉक्स भी डिमांड में
चिट्ठियां और उन्हें पोस्ट करने वाला पोस्ट बॉक्स भले ही आज जिंदगी से आउटडेटेड हो गया हो, लेकिन यहां एक स्टॉल पर पोस्ट बॉक्स भी डिस्प्ले किया गया था, जिसे कि शादी समारोह में बतौर डेकोरेटिव आइटम्स इस्तेमाल किया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो