बेघर शहर भाजपा को घर दिलाने की कवायद, जमीन की तलाश
बेघर चल रही जयपुर शहर भाजपा को नया घर दिलाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए सीतापुरा, मानसरोवर और सी स्कीम इलाके में जमीन देखी गई है। हालांकि इन तीनों इलाकों में ही जमीन के दाम बहुत ज्यादा हैं, ऐसे में अंतिम निर्णय पार्टी के उच्च स्तर पर लिया जाएगा।

जयपुर।
बेघर चल रही जयपुर शहर भाजपा को नया घर दिलाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए सीतापुरा, मानसरोवर और सी स्कीम इलाके में जमीन देखी गई है। हालांकि इन तीनों इलाकों में ही जमीन के दाम बहुत ज्यादा हैं, ऐसे में अंतिम निर्णय पार्टी के उच्च स्तर पर लिया जाएगा।
2018 के लोकसभा चुनाव से पहले ही जयपुर शहर भाजपा कार्यालय को मुख्यालय से खाली करवा दिया गया था। तत्कालीन शहर अध्यक्ष संजय जैन ने उस समय मुख्यालय के पीछे की तरफ एक खाली मकान में शहर कार्यालय को शिफ्ट कर दिया। हालांकि यहां कार्यालय ज्यादा दिन नहीं चल पाया। इसके बाद मोहन लाल गुप्ता और सुनील कोठारी ने शहर अध्यक्ष रहते हुए अपने आवास से ही काम किया। अब वर्तमान अध्यक्ष राघव शर्मा भी अपने आवास पर ही शहर कार्यालय का संचालन कर रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संपूर्ण भारत में प्रत्येक जिला स्तर पर बीजेपी के अपने कार्यालय भवन बनाने की घोषणा की थी। राजस्थान में कुछ जिलों में कार्यालय भवन की आधारशिला रखी गई, तो कुछ में बनकर तैयार होने पर है। इस दौरान जयपुर शहर कार्यालय के लिए भी जमीनें देखी गई, लेकिन भाजपा मुख्यालय से दूरी होने की वजह से जगह फाइनल नहीं हो पाई।
फाइनल नहीं हुई जमीन
जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि हम चाहते हैं कि शहर कार्यालय का भवन मुख्यालय के आसपास ही हो। यही वजह है कि सीतापुरा, मानसरोवर और सी स्कीम इलाके में शहर कार्यालय भवन के लिए जमीन देखी गई है। लेकिन जमीन फाइनल नहीं की गई है। तीनों ही जगहों पर जमीनें महंगी हैं। अंतिम निर्णय पार्टी की प्रदेश इकाई लेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज