scriptjaipur commissioner anand shrivastav on gangster lawrence tv interview | गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के टीवी इंटरव्यू की 'अनसुलझी मिस्ट्री', अब जयपुर कमिश्नर ने किया ये 'खुलासा'! | Patrika News

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के टीवी इंटरव्यू की 'अनसुलझी मिस्ट्री', अब जयपुर कमिश्नर ने किया ये 'खुलासा'!

locationजयपुरPublished: Mar 22, 2023 12:19:22 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

'अनसुलझी मिस्ट्री' के बीच अब राजस्थान की जयपुर पुलिस ने मीडिया के सामने आकर बड़ा दावा किया है। साथ ही अपना पक्ष रखते हुए कई दलीलें भी दी हैं।

jaipur commissioner anand shrivastav on gangster lawrence tv interview

जयपुर।

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का एक के बाद एक दो बार किसी टीवी न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू प्रसारित होने की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। ये इंटरव्यू कहां और किस राज्य में हुए इसपर अब तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। इस 'अनसुलझी मिस्ट्री' के बीच अब राजस्थान की जयपुर पुलिस ने मीडिया के सामने आकर बड़ा दावा किया है। साथ ही अपना पक्ष रखते हुए कई दलीलें भी दी हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.