scriptजयपुर में शनिवार को इन स्थानों पर लगाया कर्फ्यू, यहां से हटाया | Jaipur corona curfew | Patrika News

जयपुर में शनिवार को इन स्थानों पर लगाया कर्फ्यू, यहां से हटाया

locationजयपुरPublished: Jun 20, 2020 09:45:49 pm

कोरोना संक्रमण की वजह से शहर में शनिवार को कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया, कई जगहों से हटाया भी गया

s22.jpg
जयपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से शहर में शनिवार को कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया। विधायकपुरी थाना इलाके में हथरोई बावड़ी, चाकसू में वार्ड 9 धोबियों की गली, श्याम नगर के विवेक विहार में दो जगह, महेश नगर में 22 गोदाम स्थित शर्मा कॉलोनी, गांधी नगर में शिव कॉलोनी झालाना डूंगरी, खोह-नागोरियान में जगदम्बा कॉलोनी, मालपुरा गेट में दुसाद नगर, लालकोठी में लोधों का मौहल्ला, जवाहर नगर में सेक्टर-6 और सेक्टर-2, करधनी में अरावली नगर बेनाड़ रोड, सदर में हसनपुरा बंजारा मौहल्ला, झोटवाड़ा में श्रीराम नगर सीता विहार, मानसरोवर कॉलोनी, शास्त्री नगर में आरपीए स्थित आवास 79 से 102 और 335 से 365, नेहरू नगर पानीचेप, संजय कॉलोनी से द्वारिकापुरी गेट 2, भट्टा बस्ती में न्यू जालूपुरा सब्जी मंडी और नाहरगढ़ रोड इलाके में जयलाल मुंशी रास्ते में चौथा चौराहा एवं माउंट रोड हरिजन बस्ती के चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लगाया।
वहीं, महेश नगर के सूर्य नगर, पटेल नगर, विधायकपुरी में हथरोई फोर्ट सोलंकी सदन, प्रताप नगर में सेक्टर-8, मालपुरा गेट में कागजी मौहल्ला, बस्सी में ग्राम मीठावास, खारडा की ढाणी, सदर में बडोदिया बस्ती, झोटवाड़ा में सहकार नगर, भांकरोटा में सिरसी लक्ष्मी नारायण मंदिर और नाहरगढ़ में बगरू वालों का रास्ता दूसरा चौराहा के चिन्हित स्थानों से कर्फ्यू हटा लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो