जरूरी मामलों की ही होगी अदालत में सुनवाई, पक्षकार व अधिवक्ताओं को नहीं होगी दिक्कत
कोरोना वायरस को लेकर सेशन जज उमाशंकर व्यास ने ली बैठक

जयपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयपुर महानगर उमा शंकर व्यास की अध्यक्षता में गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर इसके बचाव एवं व्यवस्थाओं को लेकर सेशन कोर्ट के सभागार में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में एडीजे-8 अजय गोदारा, एडीजे-1 मधुसूदन मिश्रा, सीएमएम अरविन्द जांगिड़, दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव सतीश शर्मा, एडीसीपी ट्रैफिक, डिप्टी सीएमएचओ, नगर निगम के स्वास्थ्य उपायुक्त आयुक्त, जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में डीजे उमाशंकर व्यास ने प्रशासनिक अफसरों से इस महामारी की रोेकथाम के लिए अब तक किए गए प्रयासों का ब्यौरा लिया। यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने प्रोजेक्ट पर कोरोना वायरस के बारे में समस्त जानकारियां बताई। डीजे व्यास ने न्यायिक अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। अदालतों में भीड़ नहीं रहने एवं जरूरी मामलों की ही सुनवाई करने को कहा। अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी अनुपस्थिति में पक्षकारों के खिलाफ कोई आदेश पारित नहीं किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज