scriptफर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार | Jaipur crime news: 2 fake policemen arrested | Patrika News

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Jun 21, 2021 08:29:07 pm

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने पकड़े आरोपी, फर्जी केस में बंद करने की धमकी देकर राहगीरों से करते थे लूटपाट

a4.jpg
जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि फागी के निमेड़ा निवासी ब्रह्मानंद खटीक और हिण्डौन निवासी कपिल छिपा को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी सांगानेर में किराए से मकान लेकर रहते हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। दोनों आरोपी शनिवार को राधा बल्लभ मार्ग निवासी सोनी तिवाड़ी को राह चलते रोक लिया।
पीडि़त तिवाड़ी को आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और फर्जी केस में बंद करने की धमकी देकर डराया। बाद में पीडि़त की जेब में रखे रुपए लेकर भाग गए। पीडि़त ने आरोपियों की बाइक के नंबर नोट कर पुलिस को बता दिए थे।
चांदपोल पुलिस लाइन के सामने से खरीदे कपड़े

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ठगी की वारदात के लिए चांदपोल पुलिस लाइन के नजदीक दुकान से वर्दी खरीदी थी। आरोपियों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो