आरोपियों के गंगापुर सिटी स्थित उदई मोड़ निवासी राधेश्याम गुर्जर व मोतीपुरा निवासी ब्रह्म सिंह उर्फ लुका गुर्जर की तलाश जारी है। डीसीपी तोमर ने बताया कि कुरियर कंपनी के मैनेजर धर्मेन्द्र पांडे ने 24 अप्रेल को रिपोर्ट में ज्वैलरी का पार्सल चोरी होना बताया था। लेकिन पार्सल में कौनसी ज्वैलरी है, इसकी सूची आज तक उपलब्ध नहीं करवाई। आरोपियों से चोरी का अधिकांश माल बरामद किया जा चुका है।
पैसे का लालच, सहायक करेंगे, जल्दी जमानत मिल जाएगी थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि कुरियर कंपनी कर्मचारी विकास गुर्जर ने दोस्त राधेश्याम गुर्जर और ब्रह्म सिंह गुर्जर के साथ मिलकर एक माह पहले पार्सल चोरी करने की साजिश रची। साजिश के तहत जिस दिन भी करोड़ों रुपए कीमत का माल आएगा, उसी दिन वारदात को अंजाम देना तय किया। 23 अप्रेल को ज्वैलरी का पर्सल आया, तब आरोपी उसे चुरा ले गए। आरोपी हरिओम वारदात में शामिल नहीं हो रहा था। तब उसे अन्य तीनों आरोपियों ने छोटे अपराध में जल्द जमानत मिल जाने का यू-ट्यूब पर वीडियो दिखाया। उसे पैसों का लालच दिया। तब आरोपी हरिओम भी वारदात में शामिल हो गया।