डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि भट्टा बस्ती स्थित संजय नगर निवासी अकरम शेख उर्फ समीर को गिरफ्तार किया। एनसीआरबी ने मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी। थानाधिकारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने वाले की जानकारी जुटाने के लिए टीम बनाई गई।
टीम ने तस्दीक के बाद आरोपी को पकड़ा और उसका मोबाइल जब्त किया। मोबाइल में अलग-अलग बच्चों के पोर्नोग्राफी वीडियो मिले हैं। इनमें से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। पूछताछ में आरोपी ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो देखने की लत होना बताया है। आरोपी के मोबाइल में अलग—अलग बच्चों के पोर्नोग्राफी वीडियो मिलने से सतर्क हो गई है। पुलिस को अंदेशा है कि शहर में कहीं कोई ऐसा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। इसकी भी जांच की जा रही है।
दरिंदा अभी पकड़ से दूर
वहीं क्षेत्र में मंगलवार देर रात 2 बजे मकान की पहली मंजिल पर मां के साथ सो रही चार वर्षीय बालिका को अगवा करने का प्रयास करने वाला दरिंदा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस पीडिता की मां और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं क्षेत्र में इसके चलते दहशत का माहौल व्याप्त है।
वहीं क्षेत्र में मंगलवार देर रात 2 बजे मकान की पहली मंजिल पर मां के साथ सो रही चार वर्षीय बालिका को अगवा करने का प्रयास करने वाला दरिंदा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस पीडिता की मां और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं क्षेत्र में इसके चलते दहशत का माहौल व्याप्त है।