डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि 28 मई को रामगढ़ मोड निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग प्रभुलाल अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने सुखिया में उन्होंने अपनी पौत्रवधु के लिए प्लॉट लिया था। जिसकी बाउंड्रीवॉल कृष्ण कुमार, क्षितिज श्रृंगी व 8-10 अन्य व्यक्ति तोड़ रहे हैं। मना करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी और प्लॉट के बदले रुपए मांगे।
मानसरोवर में चलाता है कोचिंग क्लासेस थानाधिकारी लखन खटाना ने बताया कि आरोपी कृष्ण कुमार व्यास मानसरोवर में प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग क्लासेस चलाता है। उसने यहां पढऩे आने वाले युवाओं को अपने साथ जोड़ा और प्लॉट पर कब्जा करने चला गया। अमित मीणा ने भी उसके पास तैयारी करके कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी। मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आइपीएल मैच पर भी लगाया था सट्टा थानाधिकारी ने बताया कि कृष्ण कुमार पूर्व में वर्ष 2019 में आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए भी पकड़ा गया था। इसके अलावा उसके विरुद्ध ज्योति नगर व शिप्रापथ में भी मामले दर्ज हैं। आरोपी खाली प्लॉटों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा कर लेते हैं। प्लॉट को खाली करने की ऐवज में मोटी रकम की मांग करते हैं।