एसीपी मालवीय नगर देवी सहाय मीणा ने बताया कि वारदात सुबह करीब 11.05 पर बजाज नगर थाना इलाके में हुई। सरस डेयरी में कैश कलेक्शन एजेंट मानसरोवर निवासी नरेन्द्र कुमार अग्रवाल लूट की संबंध में रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।
एक घंटे से कर रहे थे इंतजार वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि गली नंबर छह में दो लुटेरे मुंह पर मास्क लगाए हुए करीब एक घंटे से घूम रहे हैं। जैसे ही नरेन्द्र वहां पहुंचा तो अचानक उसकी स्कूटी के सामने आ गए। आरोपियों ने स्कूटी से चाबी निकालनी चाही और आगे रखे बैग को छीनने का प्रयास किया। लेकिन नरेन्द्र ने बैग नहीं छोड़ा। इस पर एक आरोपी ने देसी कट्टा निकाला और वहीं पर उसमें कारतूस भरा। पीडि़त व अन्य लोग सामने आए तो उन्हें देसी कट्टा दिखाते हुए डराया और स्कूटी लेकर फरार हो गए।
5.10 लाख रुपए बचे थानाधिकारी शीशराम ने बताया कि नरेन्द्र ने स्कूटी की डिकी में करीब 5.30 लाख रुपए रखे थे। जबकि बैग में 5.10 लाख रुपए थे। वारदात के वक्त नरेन्द्र का परिचित यश शर्मा भी वहां आ गया, उसने बचाव का प्रयास भी किया। इस दौरान नरेन्द्र ने अपना बैग उसे दे दिया। जिसे यश ने कलेक्शन कम्पनी में जाकर जमा करवा दिया। ऐसे में 5.10 लाख रुपए बच गए।