पुलिस के अनुसार आमेर सागर रोड स्थित दादाबाड़ी के पास नौ साल की बच्ची का शव मिला होने की सूचना आई थी। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। मृतका के पिता कैटरिंग का काम करता है। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर बालिका के पिता ने दोपहर में पानी की बोतल लाने को कहा तो बालिका पानी की बोतल देकर घर से निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। काफी देर बाद ढूंढ़ने पर मासूम की गला रेती लाश मिली। दिनदहाड़े हुई वारदात से आस—पास के इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने आस-पास के इलाकों में तलाश की, तो एक 16 वर्षीय किशोर के लापता होने की जानकारी मिली है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 2016 में बालिका को लिया था गोद
पुलिस ने बताया कि दम्पती के शादी के कई साल बाद भी संतान नहीं होने पर उन्होंने 2016 में 3 साल की उम्र में बालिका को गोद लिया था। तभी से बालिका उनके साथ रह रही थी। परिवार में पति, पत्नी और बालिका तीन सदस्य थे। बालिका का परिवार यहां किराए के मकान में रह रहा था।