scriptजयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल स्नैचिंग के मामले में 11 गिरफ्तार | Jaipur crime news: police arrested mobile snatcher gang 11 arrest | Patrika News

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल स्नैचिंग के मामले में 11 गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Oct 26, 2021 07:21:21 pm

डीसीपी नॉर्थ क्षेत्र में छह थाना पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई, मोबाइल स्नैचिंग के मामले में 11 गिरफ्तार, 36 मोबाइल लूटे, 24 बरामद किए

a1.jpg
जयपुर। डीसीपी नॉर्थ क्षेत्र में छह थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए चोरी-लूट में 11 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से लूट के 24 मोबाइल, चोरी के तीन ई-रिक्शा और 20 ग्राम स्मैक बरामद की।
डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने स्नैचिंग किए गए दस से अधिक मोबाइल बेचना कबूला है। मोबाइल खरीदने वालों का पता लगाकर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर के नेतृत्व में नशेड़ी और अन्य वारदात करने वाले बदमाशों की तलाश में जिला विशेष टीम ने विद्याधर नगर, भट्टा बस्ती, गलता गेट, रामगंज, शास्त्री नगर और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान चलाया।
– विद्याधर नगर थाना : भट्टा बस्ती स्थित जेपी कॉलोनी निवासी साजिद उर्फ संजय, लंकापुरी निवासी दीपेंद्र उर्फ निकी और अमन को पकड़ा गया। आरोपियों से स्नैचिंग किए हुए 16 मोबाइल बरामद किए।

– भट्टा बस्ती थाना : मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी रोडी लाल और उत्तर प्रदेश में आगरा निवासी उदय सिंह को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से चोरी के तीन ई-रिक्शा बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से ई-रिक्शा चोरी कर उसके टायर, बैट्री और अन्य सामान खोलकर बेच देते हैं।
– गलता गेट थाना : ईदगाह कच्ची बस्ती निवासी हमीदुल्ला उर्फ खट्टन और जुबेर उर्फ झींगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से स्नैचिंग किए गए 7 मोबाइल बरामद किए।


– रामगंज थाना : बिसायतियों का मोहल्ला निवासी रिहान खान उर्फ सोनू से चोरी का मोबाइल बरामद किया।
– शास्त्री नगर थाना : सीतारामपुरा बस्ती निवासी निखिल वर्मा और सौरभ खान से चोरी की बाइक बरामद की गई।

– ब्रह्मपुरी थाना : सीताराम बाजार निवासी सौरभ उर्फ सोनू को मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद कर ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो