टूटे मोबाइल से मिले सुराग ने किया सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा, वीडियो कॉल से ऐसा फंसाया कि दे दी जान
जयपुरPublished: Oct 13, 2022 09:16:58 pm
जीआरपी का खुलासा: सेक्सटॉर्शन गैंग से परेशान होकर जयपुर के व्यापारी ने की थी आत्महत्या, कामां से दो और नूह से एक गिरफ्तार, अश्लील वीडियो कॉल कर फंसाया था जाल में, सीबीआइ अधिकारी बन वसूले थे 4 लाख रुपए
जयपुर. जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने जालसू रेलवे स्टेशन पर जयपुर के एक दुकानदार के आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया। दुकानदार को अश्लील वीडियो कॉल करने के बाद सीबीआइ अधिकारी बन सेक्सटॉर्शन में फंसाकर चार लाख रुपए वसूले गए थे। ठगों से परेशान होकर ही दुकानदार ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी थी। पुलिस ने गैंग का खुलासा कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है।