गिरफ्तार आरोपी जयसिंह शेखावत दादिया सीकर, हाल सालासर वाटिका नांगल जैसा बोहरा, रोहित सिंह सिसोदिया उर्फ डेगू नारायण विहार विस्तार झोटवाड़ा, सोनू उर्फ चोटी शक्ति नगर झोटवाड़ा व खरीददार जितेन्द्र सिंह राजावत बिणजारी मार्ग झोटवाड़ा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ लेपटॉप, मोबाइल, इंटरनेट डोंगल, बैग, अंडर गारमेंट्स व बरमुडा के पैकेट और चोरी के लिए काम में ली गई स्कूटी बरामद कर ली।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार को पीड़ित दीपक कुमार गोपालका ने मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें कहा कि उनका विकास नगर में अंडर गारमेंट्स का गोदाम है। जहां 29 मार्च की रात को चोरों ने ताले तोड़कर चोरी कर ली। इस पर थानाधिकारी देवेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार तीनों बदमाशों की पहचान करके पकड़ लिया।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि रोहित सिंह व सोनू आपस में पिछले 3-4 साल से दोस्त है। दोनों ही गांजा व स्मैक का नशा करने के आदि है। जो पहले आस-पास छोटी-मोटी चोरी करके मादक पदार्थ खरीद लेते थे। कुछ समय पहले जयसिंह से जान-पहचान हो गई। उसके बाद बड़ी चोरी करने की योजना बनाई।
रैकी कर वारदात उसके बाद 29 की देर रात रोहित ने अपने भाई की स्कूटी ली और तीनों दोस्त रैकी करके चोरी करने पहुंच गए। गोदाम से चोरी करने के बाद कॉलोनी में रहने वाले जितेन्द्र को चोरी का सामान बेच दिया। पुलिस टीमें आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।