scriptJaipur crime: online game pubg friendship girl rape in hotel video | ऑनलाइन गेम PUBG में दोस्ती, जयपुर पहुंचा प्रेमी, युवती को होटल बुला बनाया वीडियो, कर दिया बर्बाद | Patrika News

ऑनलाइन गेम PUBG में दोस्ती, जयपुर पहुंचा प्रेमी, युवती को होटल बुला बनाया वीडियो, कर दिया बर्बाद

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2023 03:41:03 pm

बजाज नगर थाने में दर्ज हुआ मामला, ऑनलाइन गेम PUBG खेलते-खेलते हुई थी दोस्ती, पहले मोबाइल नंबर लिए, फिर जयपुर आकर होटल बुलाया, वहां जबरदस्ती कर बना लिया वीडियो, दो साल तक करता रहा ब्लैकमेल

girl
जयपुर। ऑनलाइन गेम PUBG खेलते—खेलते जयपुर की युवती से हरियाणा के युवक ने दोस्ती कर अपने जाल में फंसा लिया। युवक युवती से मिलने जयपुर भी आ गया और यहां एक होटल में युवती को बुलाकर उसका वीडियो बना दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करने लगा। अंत में युवती ने परेशान होकर बजाज नगर थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.