जयपुर

जयपुर में चलती बस में बदमाशों ने महिला से की वारदात, पीड़िता पहुंची थाने

Jaipur Crime News in Hindi : पीड़िता ने झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस कर रही मामले की जांच

जयपुरOct 15, 2019 / 02:09 pm

Deepshikha Vashista

जयपुर में चलती बस में बदमाशों ने महिला से की वारदात, पीड़िता पहुंची थाने

जयपुर. झोटवाड़ा इलाके में चलती बस में एक महिला का पर्स चोरी हो गया। बस स्टॉप आने पर जब महिला ने पर्स संभाला तो पर्स नहीं मिला। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। झोटवाड़ा पुलिस ने बताया कि करधनी निवासी निर्मला देवी के पर्स से कैश और मोबाइल फोन चोरी हो गया।
निर्मला बस से उतरकर ई-रि€शा में बैठी और फिर वहां पर उसने रुपए देने के लिए पर्स में हाथ डाला। पर्स में रुपए भी नहीं थे और मोबाइल फोन भी नहीं था। ई-रि€शा में बैठी सवारियों के पास भी मोबाइल और रुपए नहीं मिले तो बाद में झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
बातों में लगाया और 17 हजार साफ

उधर रामगंज थाना इलाके में रहने वाले इमरान के खाते से हजारों रुपए साफ हो गए। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया, इमरान को बातों में लगाकर उसके खाते की जानकारी जुटा ली और फोन रखते ही इमरान के खाते से 17 हजार रुपए निकाल लिए। मैसेज आने पर इमरान ने रामगंज थाना पुलिस को सूचना दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.