scriptराजस्थान में पहली बार साइबर ठगी पर इतना बड़ा एक्शन, नापाक मंसूबों के लिए किए थे 80 हजार कॉल | jaipur cyber crime branch Busted online crime thugs group | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पहली बार साइबर ठगी पर इतना बड़ा एक्शन, नापाक मंसूबों के लिए किए थे 80 हजार कॉल

ऑनलाइन रहकर ‘साइबर क्राइम’ को अंजाम देने वाले इस खबर से शायद खौफजदा हो उठेंगे। हजारों लोगों को फोन कर अपने जाल में फंसाने के लिए करते थे ऐसे काम, देखिए….

जयपुरMar 30, 2017 / 01:57 pm

vijay ram

news & Photos rajasthan

jaipur crime news, photos

ऑनलाइन रहकर ‘साइबर क्राइम’ को अंजाम देने वाले इस खबर से शायद खौफजदा हो उठेंगे। हजारों लोगों को फोन कर अपने जाल में फंसाने के लिए दूसरे राज्यों से भी सक्रिय रहे ऐसे साइबर ठग्स के गैंग को जयपुर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्त में लेकर लाखों की नकदी व उनके महत्वपूर्ण दाव-दस्तावेज कब्जा लिए हैं। कैसे व कहां हुई कार्रवाई…

पत्रिका जर्नलिस्ट श्यामवीर सिंह जादौन ने बताया कि, पकड़े गए आधा दर्जन शातिर ठगों का मुंबई, पुणे एवं झारखंड से लिंक जुड़ा है। वह सिर्फ जयपुर में ही ठगी को 6 हजार कॉल कर चुके थे और अन्य राज्यों को मिलाकर आंकड़ा कई गुना हो सकता है। लगभग 80 हजार से ज्यादा कॉल राजस्थान में हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो