9 दिन बाद बंध की घाटी में यातायात हुआ शुरू
दिल्ली रोड पर बंध की घाटी (Delhi Road Bandh Ki Ghati) में रविवार को 9 दिन बाद यातायात शुरू (Traffic start) कर दिया है। 14 अगस्त को आई भारी बारिश में पहाड़ी से मलबा सडक पर आ गया। इससे बंद की घाटी में संकट मोचन हनुमानजी के सामने दिल्ली से जयपुर आने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया। जेडीए ने मलबा हटवाकर अब यातायात शुरू कर दिया है।

9 दिन बाद बंध की घाटी में यातायात हुआ शुरू
— दिल्ली रोड पर बंध की घाटी में यातायात शुरू
— जेडीए ने मलबा हटाकर सड़क के एक ओर बंद आवागमन को किया शुरू
जयपुर। दिल्ली रोड पर बंध की घाटी (Delhi Road Bandh Ki Ghati) में रविवार को 9 दिन बाद यातायात शुरू (Traffic start) कर दिया है। 14 अगस्त को आई भारी बारिश में पहाड़ी से मलबा सडक पर आ गया। इससे बंद की घाटी में संकट मोचन हनुमानजी के सामने दिल्ली से जयपुर आने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया। जेडीए ने मलबा हटवाकर अब यातायात शुरू कर दिया है।
जेडीए, ट्रैफिक पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त प्रयासों से करीब 9 दिन में सड़क से मलबा हटाया गया। 14 अगस्त को आई भारी बारिश के दौरान पहाड़ से पत्थर और मिट्टी गिरकर सडक पर आए गए। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात रोक दिया। बाद में जेडीए अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों ने दौरा कर पहाड़ी पर और मलबा गिरने की संभावना जताई। इसके बाद पहाड़ी से मलबा गिराकर उसे साफ किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज