scriptJDA ने जीत लिया सीकर रोड पर 150 बीघा जमीन का कब्जा, हाईकोर्ट ने 3 दिन पहले ही की थी याचिका खारिज | jaipur development authority won in rajasthan high court | Patrika News

JDA ने जीत लिया सीकर रोड पर 150 बीघा जमीन का कब्जा, हाईकोर्ट ने 3 दिन पहले ही की थी याचिका खारिज

locationजयपुरPublished: Jul 10, 2017 09:49:00 pm

Submitted by:

vijay ram

लोहामंडी योजना का मामला है ये, वर्षों से आवंटियों को नहीं मिल पा रहा था कब्जा। खबर में देखें पूरा ब्यौरा…

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा 3 दिन पहले ही 150 बीघा जमीन मामले में याचिका खारिज किए जाने के बाद जेडीए ने आखिरकार चैन की सांस ली है।


यहां सीकर रोड पर माचेडा में सृजित लोहामंडी की करीब 150 बीघा जमीन का कब्जा जेडीए ने सोमवार को ले लिया। हाईकोर्ट ने जमीन का मुआवजा ज्यादा देने की 2 काश्तकार व 2 गृह निर्माण सहकारी समिति की याचिका खारिज कर दी।

इसके बाद जेडीए उपायुक्त रामलाल गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने कब्जा लिया और जेडीए मालिकाना हक के बोर्ड लगा दिए। हालांकि, इस बीच कुछ विरोध हुआ लेकिन उन्हें शांत कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जमीन अवाप्ति वर्ष 2005 की थी, जिसके तहत अवाप्त जमीन का मुआवजे के तौर पर 15 प्रतिशत विकसित भूमि देने का प्रावधान है। लेकिन प्रभावित मौजूदा अवाप्ति अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत मुआवजा भूमि देने की मांग कर रहे थे। इसी कारण हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई।

Read: राजस्थान के इन 3 लडकों ने कॉलेज ड्रॉपआउट से कर डाले ऐसे कारनामे, आपके लिए दीं ऐसी राहतभरी खबर

हाईकोर्ट ने तीन दिन पहले याचिका खारिज कर दी। इससे जेडीए प्रशासन ने राहत की सांस ली है, क्योंकि इस प्रभावित जमीन पर आवंटन हो चुका है लेकिन वर्षों से स्टे होने के कारण आवंटियों को कब्जा नहीं सौंपा जा सका था। अब आवंटियों को कब्जा सौंपने की तैयारी है।

Read: किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगी का शिकार बनाने वाले बैंक अधिकारियों को SOG ने भेज दिया नोटिस

इन्होंने दायर की याचिका, इतनी जमीन
मोतीभवन गृह निर्माण सहकारी समिति
— 9.51 हैक्टेयर खुदाबादी गृह निर्माण सहकारी समिति
— 14.80 हैक्टेयर
पांचू सैनी — 9.72 हैक्टेयर
मांगीलाल — 4.14 हैक्टेयर

फैक्ट फाइल

—वर्ष 2003 में सृजित की गई थी लोहामंडी योजना
—125 से ज्यादा है आवंटन
—150 बीघा जमीन पर था स्टे


Read: जयपुर में स्पा के बहाने चल रहे सेक्स रैकेट का फिर पर्दाफाश, मुंबई-अहमदाबाद तक की गर्ल्स थीं शामिल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो