scriptसंभाग स्तर पर गठित होगी आपातकालीन टीम, शुरू होगा कंट्रोल रूम | JAIPUR DISCOM POWER PROBLEMS TUFAN TAUKATE | Patrika News
जयपुर

संभाग स्तर पर गठित होगी आपातकालीन टीम, शुरू होगा कंट्रोल रूम

आने वाले संभावित तूफ़ान तौकाते (toofan taukate) को लेकर प्रसारण निगम अलर्ट हो गया है। इसे लेकर सभी वितरण निगमों, संभागों व सर्किल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कंट्रोल रूम (Control room) शुरू होगा, जिसमें राउंड दा क्लॉक कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी देंगे। इसके साथ संभाग स्तर पर प्रसारण निगम की आपातकालीन टीम गठित होगी। साथ ही अगर तूफ़ान से कोई एरिया प्रभावित होता है तो पहले कोविड अस्पताल की सप्लाई को चालू किया जाएगा।

जयपुरMay 15, 2021 / 09:58 pm

Girraj Sharma

संभाग स्तर पर गठित होगी आपातकालीन टीम, शुरू होगा कंट्रोल रूम

संभाग स्तर पर गठित होगी आपातकालीन टीम, शुरू होगा कंट्रोल रूम

संभाग स्तर पर गठित होगी आपातकालीन टीम, शुरू होगा कंट्रोल रूम
– तूफ़ान तौकाते को लेकर प्रसारण निगम अलर्ट
– प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने दिए निर्देश
– तीनों डिस्कॉम व प्रसारण निगमों के अधिकारियों की ली वीसी के माध्यम से बैठक
जयपुर। आने वाले संभावित तूफ़ान तौकाते (toofan taukate) को लेकर प्रसारण निगम अलर्ट हो गया है। इसे लेकर सभी वितरण निगमों, संभागों व सर्किल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कंट्रोल रूम (Control room) शुरू होगा, जिसमें राउंड दा क्लॉक कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी देंगे। इसके साथ संभाग स्तर पर प्रसारण निगम की आपातकालीन टीम गठित होगी। साथ ही अगर तूफ़ान से कोई एरिया प्रभावित होता है तो सबसे पहले कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई को चालू किया जाएगा। इसके लिए प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने शनिवार को निर्देश जारी किए। उन्होंने तीनों डिस्कॉम व प्रसारण निगमों के अधिकारियों वीसी के माध्यम से बैठक ली।
बैठक में ये भी दिए निर्देश
– चीफ़ इंजीनियर मैटीरियल मैनेजमेंट ज़रूरी सामान ट्रांसफ़ॉर्मर, पोल, कंडक्टर आदि पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करेगे।
– सभी वितरण निगमों के अधिकारी अपने हैडक्वाटर पर इमरजेंसी टीम मय वाहन व ज़रूरी सामान और उपकरण 24 घंटे तैयार रखेंगे। संबंधित सहायक अभियंता (ओ एंड एम) और अधिशाषी अभियन्ता (ओ एंड एम) के निर्देशन में काम करेगे। अधिशाषी अभियंता (ओ एंड एम) अपने क्षेत्र के 132 ओर 220 केवी जीएसएस के नोडल अफसर होंगे और समंधित प्रसारण निगम के अधिकारी से सामंजस्य रखेंगे ।
– तूफ़ान से कोई एरिया प्रभावित होता है तो सबसे पहले उस एरिया में स्थित कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई को प्राथमिकता से सुचारु करेंगे, उसके बाद अन्य एरिया व एकल उपभोक्ता की सप्लाई को सुचारू करेंगे।

बैठक में वीसी में ये जुड़े
बैठक में जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी और अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस भाटी, निदेशक तकनीकी , संभागीय मुख्य अभियन्ता डिस्काम्स व प्रसारण तथा अधीक्षण अभियन्ता वितरण शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो