जयपुरPublished: Jul 22, 2023 08:26:21 am
Anand Mani Tripathi
Jaipur Earthquake Alert : राजस्थान के भूकंप से सुरक्षित रहने की भूवैज्ञानिकों की धारणा गुरुवार रात को उस समय टूट गई, जब अरावली के पहाड़ पांच बार कांप उठे। तेज आवाज के साथ आए धरती के कंपन से लोग खौफजदा हो गए।
Jaipur Earthquake : राजस्थान के भूकंप से सुरक्षित रहने की भूवैज्ञानिकों की धारणा गुरुवार रात को उस समय टूट गई, जब अरावली के पहाड़ पांच बार कांप उठे। तेज आवाज के साथ आए धरती के कंपन से लोग खौफजदा हो गए। इससे पहले 14 जुलाई को भी शाम 7 बजकर 54 मिनट पर पांच किलोमीटर की गहराई से भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 2.7 थी। इसका पता तक नहीं चला। राजस्थान जोन-2 में शामिल है और यह सबसे कम खतरे वाला जोन है लेकिन अरावली पहाड़ की दरारों में हलचल हो रही है और जयपुर के 70 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली दरारों में पैदा हो रही एनर्जी भूकंप आने की संभावना अभी बनी हुई है।