scriptराजस्थान का रण: 40 फीसदी वोटर युवा, फिर भी उनका मुद्दा ‘हवा’ | jaipur Four assembly report on Rajasthan Assembly Election 2018 | Patrika News

राजस्थान का रण: 40 फीसदी वोटर युवा, फिर भी उनका मुद्दा ‘हवा’

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2018 10:11:41 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

election
अरुण शर्मा/जयपुर। युवाओं को रिझाने के लिए प्रदेश की सभी विधानसभाओं या उपखंड मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज खुलवाने का सरकारी वादा अब तक जुमला ही साबित हुआ है।

जयपुर ग्रामीण की विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी, चाकसू विधानसभा में सरकारी कॉलेज का वादा अब भी अधूरा है। हर बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार प्रचार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी कॉलेज खुलवाने का वादा कर चुनाव में अपनी नैया पार लगाते हैं, लेकिन वादा पूरा नहीं होता।
40 फीसदी युवा वोटर
चुनाव में उम्मीदवारों की वैतरणी पार कराने में 18 से 29 साल के वोटर की अहम भूमिका रहती है। जिले की सभी विधानसभाओं में इस आयु वर्ग के यूथ का वोट प्रतिशत लगभग 30 से 40 फीसदी है।
विस क्षेत्र: विराटनगर
कुल 2 लाख 7 हजार 899 मतदाताओं में 20 से 29 वर्ष के 58,683 मतदाता हैं और 18 से 19 साल के 10 हजार नए वोटर हैं। कुल मतदाताओं का 35 फीसदी।
विस क्षेत्र: बस्सी
कुल 2 लाख 8 हजार 283 वोटर हैं। इनमें 20 से 29 वर्ष के 60730 और 18 से 19 साल के 11499 नए वोटर हैं। कुल 34 प्रतिशत युवा हैं।

विस क्षेत्र: जमवारामगढ़
कुल 2 लाख 4 हजार 753 मतदाताओं में 20 से 29 साल के 57714 मतदाता हैं, 18 से 19 साल के 8653 नए वोटर हैं। कुल मतदाता का 32 प्रतिशत है।
विस क्षेत्र: चाकसू
कुल 2 लाख 3 हजार 776 वोटरों में 20 से 29 वर्ष के 54458, 18 से 19 वर्ष के 6997 नए वोटर्स हैं। कुल मतदाताओं का 31 प्रतिशत हंै।

नेता बोले, अगली बार
इस बार अन्य सभी विकास कार्य हो गए। अगली बार युवाओं की यह मांग पूरी कराना प्राथमिकता रहेगी।
लक्ष्मीनारायण बैरवा, भाजपा विधायक, चाकसू
वैसे जयपुर नजदीक है। अगली बार मांग पूरी करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
जगदीश नारायण मीना, भाजपा विधायक, जमवारामगढ़

सरकार ने इस बार मांग पूरी नहीं की। अगली बार वादा पूरा होगा।
अंजू खंगवाल, निर्दलीय विधायक, बस्सी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो