जयपुर

Jaipur G-Club Firing जी-क्लब के बाद दूसरी जगह फायरिंग करवाने की थी तैयारी, गैंग में अब तक 13 गिरफ्तार

चेन सिस्टम के जकिर युद्धवीर सिंह को शूटरों तक हथियार पहुंचाने का दिया था टारगेट, लॉरेंस से पूछताछ के बाद युद्धवीर सिंह का नाम आया था सामने, इसकी तस्दीक करने के लिए आरोपी को सांगानेर थाना पुलिस जालोर से जयपुर लेकर पहुंची

जयपुरMar 13, 2023 / 08:18 pm

Mukesh Sharma

जयपुर. jaipur राजधानी में रसूखदारों को इंटरनेट व वाट्सऐप कॉल कर रंगदारी के लिए धमकाने के मामले में जालोर में पकड़े गए युद्धवीर सिंह को सांगानेर थाना पुलिस police सोमवार को जयपुर ले आई। युद्धवीर सिंह पर आरोप है कि जी-क्लब Jaipur G-Club Firing jaipurपर फायरिंग के बाद लॉरेंस गैंग ( Gangster Lawrence Bishnoi) ने उससे संपर्क किया। गैंग ने युद्धवीर सिंह को चेन सिस्टम के जरिए अन्य शूटरों तक हथियार पहुंचाने का टारगेट दिया था, जिससे जी-क्लब G-Club जैसी एक और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा सके। गैंगस्टर लॉरेंस से पूछताछ के बाद युद्धवीर सिंह का नाम सामने आया था। तभी जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में जुटी थी। क्राइम ब्रांच जालोर से युद्धवीर सिंह के अलावा उसके साथ पकड़े गए दोनों साथियों को भी पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर आई है।
अब तक इनको किया जा चुका गिरफ्तार

– जी-क्लब पर फायरिंग के मामले में बीकानेर निवासी नाबालिग शूटर व आगरा निवासी शूटर प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और बीकानेर निवासी शूटर ऋषभ उर्फ यशचंद्र रजवार को गिरफ्तार किया। फायरिंग के समय मौजूद चौथे साथी आगरा निवासी भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया
– शूटरों को होटल में ठहराने के मामले में मैनेजर रविन्द्र, होटल में ठहराने के लिए रुपयों की व्यवस्था करने के आरोप में अनिता, हरभजन, वीरेन्द्र सिंह, उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया

– बीकानेर में जेल में नाबालिग शूटर को जी-क्लब पर फायरिंग करने की सुपारी देने के मामले में बीकानेर बाल सुधार गृह से सोनू मराठा को गिरफ्तार किया
– सरगना गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को पंजाब जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया

इनकी तलाश

जी-क्लब पर फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाले वांटेड रितिक बॉक्सर, विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा Rohit Godara , अनमोल विश्नोई, गोल्डी बराड़ की तलाश है। गैंगस्टर रोहित व गोल्डी बराड़ के संबंध में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जा चुका है

लॉरेंस गैंग से संबंधित किसी के संबंध में थोड़ा भी इनपुट मिल रहा है। उसी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। वसूली के एक मामले में आरोपी युद्धवीर सिंह का नाम सामने आया था। उक्त मामले में आरोपी युद्धवीर सिंह से पूछताछ की जा रही है।
कैलाश चन्द्र विश्नोई, एडिशनल पुलिस कमिश्नर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.