script

गलता तीर्थ में ब्रह्मोत्सव, 7 दिन होंगे विशेष

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2021 08:58:34 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

उत्तर भारत की प्रमुख श्रीवैष्णव पीठ गलता जी (Jaipur Galtaji Tirth) में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में भगवान श्रीनिवास ( वेंकटेश ) का 7 दिवसीय ब्रह्मोत्सव (Brahmotsav) मनाया जाएगा। ब्रह्मोत्सव की शुरुआत 13 नवम्बर को होगी, जो 19 नवम्बर तक चलेगा। इसमें दक्षिण भारत के विद्वान नित्य अर्चन, पाठ, हवन, विभिन्न उत्सव करेंगे। वैदिक मन्त्रोच्चार, भोग-प्रसाद, माला, श्रृंगार, तिरूमंजन, उत्सव आदि करेंगे।

गलता तीर्थ में ब्रह्मोत्सव, 7 दिन होंगे विशेष

गलता तीर्थ में ब्रह्मोत्सव, 7 दिन होंगे विशेष

गलता तीर्थ में ब्रह्मोत्सव, 7 दिन होंगे विशेष
– गलताजी में भगवान श्रीनिवास का 7 दिवसीय ब्रह्मोत्सव कल से शुरू
– दक्षिण भारत के विद्वान करेंगे नित्य अर्चन, पाठ, हवन, विभिन्न उत्सव

जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्रीवैष्णव पीठ गलता जी (Jaipur Galtaji Tirth) में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में भगवान श्रीनिवास ( वेंकटेश ) का 7 दिवसीय ब्रह्मोत्सव (Brahmotsav) मनाया जाएगा। ब्रह्मोत्सव की शुरुआत 13 नवम्बर को होगी, जो 19 नवम्बर तक चलेगा। इसमें दक्षिण भारत के विद्वान नित्य अर्चन, पाठ, हवन, विभिन्न उत्सव करेंगे।
युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि कार्तिक शुक्ल दशमी से कार्तिक पूर्णिमा तक भगवान श्रीनिवास, श्रीदेवी व भूदेवी का ब्रह्मोत्सव मनाया जाएगा । इस अवसर पर दक्षिण भारत से पधारे विद्वानों की ओर से नित्य अर्चन, पाठ, हवन, विभिन्न उत्सव आदि किये जायेंगे। उत्सव में दक्षिण भारत के विद्वान नित्य भगवान के विभिन्न पाठ, अर्चना, वैदिक मन्त्रोच्चार, भोग-प्रसाद, माला, श्रृंगार, तिरूमंजन, उत्सव आदि करेंगे।
रोजाना होंगे विभिन्न आयोजन
उन्होंने बताया कि भगवान के मुखोल्लास के लिए नित्य उत्सव आयोजन किये जायेंगे। सुबह सुप्रभातम, प्रबन्ध पाठ, दैनिक अर्चना आदि किये जायेंगे। दोपहर में तीर्थ भ्रमण, तिरूमंजन, कल्याणोत्सव, डोला उत्सव आदि किये जायेंगे। इनके बाद दैनिक हवन, भगवान को दिव्य झाँकी आदि किये जायेंगे।
ऑनलाईन कर सकेंगे दर्शन
श्रद्धालु ब्रह्मोत्सव में ऑनलाईन शामिल हो पाएंगे। गलता पीठ की वेबसाईट www.galtaji.org पर लाईव दर्शन होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो