scriptजयपुर को सौंपे 7 नए जनता क्लीनिक | jaipur gets 7 more janta clinics | Patrika News

जयपुर को सौंपे 7 नए जनता क्लीनिक

locationजयपुरPublished: Mar 20, 2020 07:23:45 pm

जयपुर शहर को सात और जनता क्लीनिक की सौगात मिल गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोरोना से बचाव एवं रोकथाम को ध्यान रखते हुए शुक्रवार सुबह अपने राजकीय निवास पर ही इनकी नाम पट्टिकाओं का अनावरण कर शहर के 7 जनता क्लीनिक का लोकार्पण किया।

health minister

जनता क्लीनिक

शहर के आधे से ज्यादा इलाकों को राहत
लोकार्पण के बाद धानका बस्ती, कम्यूनिटी हॉल, हसनपुरा, सामुदायिक केन्द्र इन्द्रा नगर झालाना डूंगरी, सेक्टर-8 प्रताप नगर, सेक्टर-3 प्रताप नगर, सुमेर नगर सांगानेर, सामुदायिक केन्द्र मुरलीपुरा एवं शेखावाटी परिषद विद्याधर नगर में चिकित्सा सुविधाओं का शुभारंभ हो गया है।
कोरोना के कारण घर से किया लोकार्पण
डॉ. शर्मा ने बताया कि आमजन को उनके निवास के पास ही तत्काल चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने तथा कोरोना को ध्यान में रखते हुए औपचारिक समारोह आयोजित करने की बजाय सांकेतिक शुभारंभ किया गया है।
329 तरह की दवाएं, 7 तरह के कार्ड टेस्ट
इन चिकित्सालयों में 329 तरह की निशुल्क दवाएं एवं 7 तरह के कार्ड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। अन्य सुविधाओं में एएनसी चेकअप एवं टीकाकरण भी किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना से संबंधित परामर्श दिया जा रहा है।
पहले ही खुल चुके पांच जनता क्लीनिक
उल्लेखनीय है कि इससे पहले संचालित 5 जनता क्लीनिकों में अब तक 20 हजार से अधिक मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। प्रथम जनता क्लिनिक का उद्घाटन मुख्यमंत्री की ओर से 18 दिसंबर को किया गया था।
इस वर्ष 500 क्लीनिक खोलने का लक्ष्य
इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में करीब 500 जनता क्लीनिक खोले जाएंगे। इस अवसर पर स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. राजा चावला, सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा, सीएमएचओ द्वितीय डॉ. हंसराज भी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो