जयपुर

वाह! जयपुर को मिला स्मार्ट शौचालय

एक ऐसा शौचालय, जिसमें एटीएम से लेकर बेबी फीडिंग रूम भी मौजूद है। रविवार को राजधानी जयपुर को स्मार्ट शौचालय की सौगात मिली। जयपुर महापौर विष्णु लाटा ने चौमूं पुलिया चौराहे पर नगर निगम की ओर से निर्मित स्मार्ट शौचालय का उद्घाटन किया।

जयपुरSep 22, 2019 / 08:03 pm

Chandra Shekhar Pareek

वाह! जयपुर को मिला स्मार्ट शौचालय

महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि स्मार्ट शौचालय का लाभ यहां से प्रतिदिन सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना होने वाले हजारों यात्रियों को मिलेगा। अब तक शौचालय के अभाव में उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था।
महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट
लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बना यह स्मार्ट शौचालय उन यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की परेशानी को भी दूर करेगा। इसके बनने से महिलाओं को विशेष सुविधा मिलेगी अब उन्हें परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
एटीएम-बेबी फीडिंग की व्यवस्था
शौचालय में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय और पुरुषों के लिए अलग से शौचालय बनाया गया है। शौचालय परिसर में एटीएम एवं महिला शौचालय के पास में बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है। शौचालय की छत इस प्रकार बनाई गई है कि वहां खड़े यात्रियों के लिए वेटिंग स्टैंड का कार्य करेगी।
चार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य
इसके बाद महापौर लाटा ने वार्ड 8 में विजयबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 4 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस राशि से इस क्षेत्र में सड़क ,सीवर, पार्क, सामुदायिक भवन एवं शौचालय का निर्माण करवाया गया है। इस दौरान भवन निर्माण समिति के चेयरमैन भगवत सिंह देवल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
वार्ड 90 में सड़क और सीवरेज का लोकार्पण
सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं महापुर विष्णु लाटा ने जयसिंह पुरा खोर में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जयसिंहपुरा खोर स्थित मालियों की ढाणी में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि पिछले 5 से 6 महीने में लगभग 350 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य की सौगात शहर को दी जा चुकी है, जो अपने आप में एक मिसाल है।

Home / Jaipur / वाह! जयपुर को मिला स्मार्ट शौचालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.