scriptगोविंददेवजी मंदिर रविवार और एकादशी पर दर्शनार्थियों के लिए बंद | JAIPUR GOVINDDEVJI TEMPLE YOGINI EKADASHI | Patrika News

गोविंददेवजी मंदिर रविवार और एकादशी पर दर्शनार्थियों के लिए बंद

locationजयपुरPublished: Jul 03, 2021 07:18:18 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी पर 5 जुलाई को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) मनाई जाएगी। करीब ढाई माह बाद पहला अवसर होगा, जब एकादशी पर गोविंददेवजी मंदिर (Govinddevji Temple) को छोड़कर अन्य मंदिर भक्तों के लिए खुले रहेंगे। शहर के आराध्य गोविंदेदवजी मंदिर कोविड के चलते रविवार और सोमवार को एकादशी पर भक्तों के लिए बंद रहेगा।

गोविंददेवजी मंदिर रविवार और एकादशी पर दर्शनार्थियों के लिए बंद

गोविंददेवजी मंदिर रविवार और एकादशी पर दर्शनार्थियों के लिए बंद

गोविंददेवजी मंदिर रविवार और एकादशी पर दर्शनार्थियों के लिए बंद
— आषाढ़ कृष्ण एकादशी 5 जुलाई को

जयपुर। आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी पर 5 जुलाई को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) मनाई जाएगी। करीब ढाई माह बाद पहला अवसर होगा, जब एकादशी पर गोविंददेवजी मंदिर (Govinddevji Temple) को छोड़कर अन्य मंदिर भक्तों के लिए खुले रहेंगे। शहर के आराध्य गोविंदेदवजी मंदिर कोविड के चलते रविवार और सोमवार को एकादशी पर भक्तों के लिए बंद रहेगा।
गोविंददेवजी मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी के अनुसार कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भक्तों के लिए मंदिर रविवार और एकादशी पर 5 जुलाई को बंद रहेगा। भक्त ठाकुरजी के ऑनलाइन ही दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एकादशी को मंदिर में ठाकुरजी नटवर वेश में दर्शन देंगे। गोचारण लीला भाव के अनुरूप श्रृंगार किया जाएगा।
एकादशी पर भक्त रखेंगे व्रत
योगिनी एकादशी पर भक्त व्रत रखेंगे और भगवान विष्णु की आराधना कर सुख—समृद्धि की कामना करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो