जयपुरPublished: May 25, 2023 09:24:19 pm
Girraj Sharma
Greater Nagar Nigam Jaipur: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में मोदी मोदी व अशोक गहलोत के नारे लगे। इतना नहीं अपने ही पार्षदों के निशाने पर रही मेयर सौम्या गुर्जर, वहीं 'पर्ची' पर हंसी—ठिठोली से शुरू हुई बैठक में पार्षदों के बीच धक्का—मुक्की व हाथापाई की भी नौबत आ गई। इस बीच महिला पार्षद रो पड़ी।
जयपुर। सालभर के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक 'पर्ची' पर हंसी—ठिठोली के साथ शुरू हुई, लंच के बाद हंगामा, धक्का—मुक्की व शोर—शराबे में बदल गई। इस बीच महिला पार्षद सदन में रो पड़ी और धरने पर बैठ गई। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस बीच सदन में पार्षदों ने मोदी—मोदी और अशोक गहलोत के नारे भी लगे। पूरी बैठक के दौरान महापौर विपक्षी पार्षदों के बजाय 'अपनो' के निशाने पर रही। महापौर सौम्या गुर्जर ने बोर्ड बैठक के एजेंड़ों को जयपुर की दशा और दिशा बदले वाले और विजनरी बताए। करीब सवा 8 घंटे बोर्ड बैठक चलने के बाद रात करीब 8.15 बजे स्थगित कर दी गई। अब साधारण सभा की बैठक अब 27 जून को होगी।