जयपुरPublished: Jan 10, 2023 02:23:33 pm
Umesh Sharma
स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने भी अपनी रैंक सुधारने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। सभी 150 वार्डों के लिए एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने भी अपनी रैंक सुधारने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। सभी 150 वार्डों के लिए एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह प्रभारी अधिकारी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक फील्ड में रहकर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी रखेंगें और खामी मिलने पर उसे दुरुस्त करवाएंगे। साथ ही यह अधिकारी रात्रि के समय शहर के प्रमुख स्थानों और मार्गों में हो रही रात्रिकालीन सफाई की भी निगरानी रखेंगे।