जयपुर को कोरोना से कोई राहत नहीं- Jaipur has no relief from Corona
जयपुर को कोरोना से कोई राहत नहीं एक दिन पहले से मरीज कम, लेकिन संक्रमण दर ज्यादामिले 258 नए कोरोना पॉजिटिव 49 क्षेत्रों में फैला कोरोना का संक्रमण 9 इलाकों में 10 से ज्यादा नए मरीज
Jaipur has no relief from Corona
Jaipur जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। रविवार को जिले के 49 इलाकों से 258 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि शनिवार को मिले 367 नए मरीजों की तुलना में रविवार को संख्या कम रही, लेकिन संक्रमण दर में कमी दिखाई नहीं दे रही है। जिले के 9 इलाके तो ऐसे हैं, जहां से 10 या इससे ज्यादा मरीज मिले हैं। मालवीय नगर लगातार हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां से 23 नए मरीज मिले हैं। वहीं मानसरोवर से 20, झोटवाड़ा 17, अजमेर रोड 16, जगतपुरा 16, दुर्गापुरा 12, गोपालपुरा 11, प्रतापनगर 11, वैशाली नगर 11, प्रतापनगर 11, सोडाला 10, जवाहर नगर 9, सांगानेर 8, टोंक फाटक 8, टोंक रोड 7, आदर्श नगर 7, आमेर 5, बनीपार्क 5, सिविल लाइंस 4, बस्सी 4, गुर्जर की थड़ी 4, शास्त्रीनगर 4, राजापार्क 4, ब्रहमपुरी 3, जामडोली 3, महेश नगर 3, रामगंज 2, सी स्कीम 2, गोविंदगढ़ 2, विद्याधर नगर 2, जौहरी बाजार 2, कोटपूतली 2, सिरसी 2, तिलक नगर 2, लालकोठी 2, लुणियावास 1, गोनेर 1, चाकसू 1, हरमाड़ा 1, हिंगोनिया 1, हसनपुरा 1, जालुपुरा 1, रामगढ़ मोड़ 1, जमवारामगढ़ 1, एमआई रोड 1, मुरलीपुरा 1, सांगानेरी गेट 1, सीकर रोड 1, एसएमएस 1 और विराट नगर से एक नया मरीज मिला है।
Hindi News / Jaipur / जयपुर को कोरोना से कोई राहत नहीं- Jaipur has no relief from Corona