scriptबारिश के साथ बढ़ गया वायरस का खतरा, सर्दी, खांसी,जुकाम के मरीजों की भी बढ़ सकती है संख्या | JAIPUR HEAVY RAIN, HEALTH NEWS corona virus HOLI | Patrika News

बारिश के साथ बढ़ गया वायरस का खतरा, सर्दी, खांसी,जुकाम के मरीजों की भी बढ़ सकती है संख्या

locationजयपुरPublished: Mar 10, 2020 09:49:17 am

Submitted by:

Kartik Sharma

HEALTH NEWS IN HINDI : राजधानी जयपुर में आज सुबह कईं जगह हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया । बारिश से जहां ( HOLI ) होली का रंग फीका हो गया वहीं मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया ।

JAIPUR HEAVY RAIN, HEALTH NEWS corona virus HOLI
HEALTH NEWS IN HINDI : राजधानी जयपुर में आज सुबह कईं जगह हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया । बारिश से जहां ( Holi ) होली का रंग फीका हो गया वहीं मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया । हालांकी ( orona virus ) कोरोना वायरस का मौसम के साथ सीधा संबंध दिखता है। इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हुई है। लेकिन यदि इसके लक्षणों को देखें तो कम तापमान में इसके प्रसार की संभावना ज्यादा दिखती है। सर्दी-जुकाम जैसे लक्ष्ण ये संकेत देते हैं कि इसका असर ठंड में अधिक होता है। जबकी गर्मी में इसमें कमी दिखती है। ऐसे में अस्पतालों में अब सर्दी,जुकाम, खांसी के मरीज बढ़ जाएंगे।
डॉक्टर अखिलेश चेतीवाल का कहना है बारिश से कई तरह की मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। उनका कहना कि अभी मौसम में रोजाना परिवर्तन हो रहा है। कभी सर्दी तो कभी गर्मी हो रही है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। सुबह-शाम गर्म कपड़े जरूर पहनें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो