scriptJaipur Heavy Rain: जयपुर में मेघ मेहरबान, अब 5 दिन तक लगातार होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट | Jaipur Heavy Rain heavy rain continuously for these 5 days IMD issued alert | Patrika News
जयपुर

Jaipur Heavy Rain: जयपुर में मेघ मेहरबान, अब 5 दिन तक लगातार होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

Jaipur News: जयपुर में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 5 दिन तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरAug 11, 2024 / 09:36 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Rain: राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह मेघ मेहरबान रहे। शहर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। सुबह छह बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। सात बजे बारिश तेज हो गई। शहर के वैशाली नगर, अजमेर रोड, सी स्कीम, एमआइ रोड, सोडाला, 22 गोदाम, बनीपार्क, जेएलएन मार्ग सहित कई इलाकों में बारिश हुई। सड़कें लबालब हो गईं। करीब दो घंटे तक बारिश हुई।

शहर में पांच दिन का अलर्ट

जयपुर (Jaipur Rain) में 10 बजे बाद रिमझिम बारिश का दौर चला। दिनभर में जयपुर कलक्ट्रेट पर 46 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, सांगानेर एयरपोर्ट पर 11.7 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 11-12-13-14-15 अगस्त तक शहर में भारी बारिश (Jaipur Heavy Rain Alert) का अलर्ट किया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

इन जिलों में अलर्ट जारी

इधर, मौसम विभाग ने भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, अलवर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। वहीं, जयपुर, बूंदी, टोंक, सीकर, नौगार, झुंझुनूं, बारां, कोटा, भीलवाड़ा जिलों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News/ Jaipur / Jaipur Heavy Rain: जयपुर में मेघ मेहरबान, अब 5 दिन तक लगातार होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो