scriptJaipur Heavy Rain: जयपुर में मूसलाधार बारिश, सड़कें पानी से हुई लबालब, जानें कल कहां है बारिश का अलर्ट | Jaipur Heavy Rain Rajasthan IMD Weather Update Rain Alert | Patrika News
जयपुर

Jaipur Heavy Rain: जयपुर में मूसलाधार बारिश, सड़कें पानी से हुई लबालब, जानें कल कहां है बारिश का अलर्ट

Jaipur Heavy Rain: राजधानी जयपुर में बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश हुई। इससे शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। सड़कों पर नदियों जैसे पानी बहने लगा। निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया।

जयपुरAug 14, 2024 / 08:42 pm

Kamlesh Sharma

Jaipur Heavy Rain

Jaipur Heavy Rain

Jaipur Heavy Rain: जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश हुई। इससे शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। सड़कों पर नदियों जैसे पानी बहने लगा। निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया। पानी की लगातार आवक के चलते बाजार में कई जगह दो तीन फीट तक पानी बहने से चलते वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ी। इससे पहले सुबह से हल्की बारिश हुई। इसके बाद दोपहर धूप हो गई थी। शाम 4 बजे अचानक आसमान में काली घटाएं छाई और तेज बारिश होने लगी। करीब 3 घंटे तक भारी बारिश का दौर चला। जलभराव होने से शहर की सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

कई जगह लोग दो-दो घंटे जाम में फंसे रहे

कलक्ट्रेट सर्कल व जयसिंह हाईवे पर पानी भरने पर लंबा जाम लग गया। कलक्ट्रेट सर्कल से खासाकोठी फ्लाई ओवर से विधायकपुरी थाना मोड़ व हसनपुरा पुलिया तक वाहनों की कतारें लग गई। दो-दो घंटे से लोग जाम में फंसे रहे। शहर के कई मार्गों पर पानी भरने से जाम लग गया।
rain in jaipur
मौसम केंद्र के लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार उक्त तंत्र के प्रभाव से 14 और 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Monsoon Update: आज यहां से गुजर रही ट्रफ लाइन, कल इन 19 जिलों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

15 अगस्त के लिए मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने 15 अगस्त को अलवर, अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, टोंक, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, जोधपर, नागौर, श्रीगंगानगर और पाली में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है।

Hindi News/ Jaipur / Jaipur Heavy Rain: जयपुर में मूसलाधार बारिश, सड़कें पानी से हुई लबालब, जानें कल कहां है बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो