जयपुरPublished: Oct 08, 2023 01:21:48 pm
Ashwani Kumar
-15 हजार से अधिक सैलानी आ रहे रोज राजधानी, जाम और अतिक्रमण से होते परेशान
-घाटगेट, रामगंज और किशनपोल बाजार से तो गुजरना भी मुश्किल, सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण की भरमार
जयपुर. गुलाबी नगर की ऐतिहासिक इमारतों का आकर्षण देशी-विदेशी सैलानियों को यहां खींच लाता है। लेकिन, जब ये सैलानी परकोटे में आते हैं तो दमघोंटू ट्रैफिक और अतिक्रमण से परेशान होते हैं। इस अतिक्रमण से परकोटे का बाजार भी बेजार नजर आने लगा है। 296 वर्ष पहले जब जयपुर की स्थापना की गई थी, उस समय सब कुछ व्यवस्थित तरीके से प्लान किया गया था। लेकिन, अब सब कुछ अव्यवस्थित नजर आता है।