scriptजयपुर: रात 8 बजे बाद आगे की बजाय पीछे खिड़की से बेच रहे थे शराब, DCP ने पकड़ा | Jaipur Hindi News: liquor sale in Jaipur after 8 PM | Patrika News

जयपुर: रात 8 बजे बाद आगे की बजाय पीछे खिड़की से बेच रहे थे शराब, DCP ने पकड़ा

locationजयपुरPublished: Jul 26, 2019 02:29:51 pm

Submitted by:

santosh

राजधानी जयपुर में रात 8 बजे बाद शराब बिकने के कई मामले आ जाने के बाद दो दिन पहले डीजीपी भूपेन्द्र सिंह की नसीहत को जमीनी स्तर पर उतारते हुए जयपुर पूर्व डीसीपी राहुल जैन ने रात आठ बजे बाद दो शराब दुकानों पर छापा मारा।

crime

Before the auction, the deficit of profits increased wine smuggling

जयपुर। राजधानी जयपुर में रात 8 बजे बाद शराब बिकने के कई मामले आ जाने के बाद दो दिन पहले डीजीपी भूपेन्द्र सिंह की नसीहत को जमीनी स्तर पर उतारते हुए जयपुर पूर्व डीसीपी राहुल जैन ने रात आठ बजे बाद दो शराब दुकानों पर छापा मारा।

 

बताते हैं एक दुकान पर डीसीपी खुद गए और दूसरी पर पुलिस टीम भेजी। डीसीपी राहुल जैन ने रात करीब पौने 9 बजे गोपालपुरा पुलिया के पास शराब दुकान के पीछे खिड़की से शराब बेचने की सूचना पर दबिश दी। यहां कुछ लोग पीछे बारी-बारी से दुकान से शराब खरीद रहे थे। दुकान के अंदर मौजूद सेल्समैन रुपए ले अंग्रेजी शराब की बोतल बेच रहा था।

 

पुलिस ने उसका वीडियो बनाया और फिर खुद ने बोगस ग्राहक बंद शराब खरीदी। इसके बाद वहां से सेल्समैन को पकड़कर आबकारी विभाग को सूचना दी। वहीं दूसरी कार्रवाई तूंगा में स्थित शराब दुकान पर की। पुलिस ने दोनों जगह से कुल तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस अवैध शराब बेचने का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो